1- विद्यालय में प्रवेश शासन द्वारा निर्घारित तिथि पर होगा ।
2- विद्यालय में प्रवेश हेतु आवेदन फॉर्म विद्यालय से निशुुुल्क प्राप्त किया जा सकता है ।
3. कक्षावार छात्रों से वर्ष में संग्रहित की जाने वाली राशि सूचना पटल/ वेवसाइट पर प्रदर्शित है, छात्र-छात्रा/ अभिभावक जहॉं अवलोकन कर सकते हैं।
4- विद्यालय द्वारा निर्घारित शुल्क प्रत्येक छात्र/छात्रा या अभ्रिभावक विद्यालय के अकाउण्ट 3727101000411 केनरा बैंक शाखा उमरिया में स्वत: जमा करें, एवं संस्था से उसके पश्चात रसीद प्राप्त करें।
5- कोई भी छात्र / छात्रा नकद राशि विद्यालय में जमा करने का प्रयास न करें ।
6- माध्यमिक शिक्षा मण्डल भोपाल म.प्र. द्वारा निर्धारित SCERT की ही पुस्तके अभिभावक अपनी सुविधानुसार कहीं से खरीद सकते है। विद्यालय SCERT के अतिरिक्त किसी भी पुस्तक को क्रय करने के पक्ष में नहीं है।
7- विद्यालय द्वारा निर्धारित यूनिफॉर्म, टाई, जूते, कॉपी आदि छात्र या अभिभावक खुले बाजार से कहीं से खरीद सकते है।
8- विद्यालय प्रबंधन द्वारा विगत कई वर्षों से जो यूनिफॉर्म चल रहा है, वही चलता रहेगा, प्रबंधन की ऐसी कोई वर्तमान में योजना नहीं है कि गणवेश बदला जाए।
9- विद्यालय प्रबंधन के पास परिवहन की कोई सुविधा नहीं है, छात्रों को अपनी सुविधानुसार विद्यालय तक पहुँचना एवं जाना होगा।
)